रामगढ़, दिसम्बर 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सोमवार को एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कक्षा 10वीं, 11 व 12वीं में अध्यनरत छात्राओं को नैतिकता व सामाजिक पहलुओं से संबंधित पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। आपको अपनी वास्तविक शक्ति को पहचानने और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की आवश्यकता है। थाना प्रभारी ने निर्भीकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में हमें डरना नहीं चाहिए, उसका डटकर सामना करना है। उन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस को हमेशा एक मित्र के रूप में देखना चाहिए। पुलिस बेटियों की मदद के लिए हमेशा...