रामगढ़, नवम्बर 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बुधपर को शहर के एसबीआइ, सेंट्रल बैंक, बीओआई, ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा व अन्य बैंक शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थानेदार ने लोगों से बैंक आने के उद्देश्य, उनके पासबुक समेत अन्य कागजात की जांच की और बैंक परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड को सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने बैंकों के शाखा प्रबंधक से मिलकर बैंक में सीसीटीवी कैमरा हमेशा चालू रखने, संदिग्धों के बारे तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी बैंकों में सिविल ड्रेस में पुलिस बल को तैनात किया गया है। असमाजिक तत्वों पर नकेल कसा जा सके। उन्होंने बैंक पहुंचे लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना कारण के बैंक में जाकर नहीं बैठें। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उ...