रामगढ़, अक्टूबर 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना में शिकायत लेकर पहुंचने वाले फरियादियों को अब मेहमानों की तरह स्वागत किया जाएगा। शिकायतकर्ताओं के लिए थाना में आरो फिल्टर व चाय कॉफी मशीन व ग्लास की उत्तम व्यवस्था की गई। थाना में लगारए गए आरो फिल्टर व चाय कॉफी मशीन का महापर्व छठ के अवसर पर रामगढ़ डीएसपी प्रमेश्वर कुमार व इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने विधिवत उदघाटन किया। इसके साथ ही थाना आने वाले आगंतुकों को पहले चाय व कॉफी का ऑफर किया जाने लगा है। इसके अलावा हेल्प डेस्क पर बैठे ड्यूटी अफसर को थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं से विनम्रता से बात करने की बात कही जा रही है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस व पब्लिक के बीच मैत्री संबंध बनाने के लिए थाना में चाय पानी की व्यवस्था की गई है। ताकि थाना में आने वाले शिकायतकर्ताओं अपन...