रामगढ़, फरवरी 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डीवीसी चौक व इससे सटे प्रसिद्ध बनतारा डेली मार्केट में हुए अतिक्रमण से लोगों को जल्द राहत मिलेगी। इस संबंध में अपने अखबार हिंदुस्तान में एक फरवरी के अंक बोले रामगढ़ के तहत विस्तृत खबर छपी थी। खबर छपने के बाद से गोला प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गई है। गोला सीओ समरेश प्रसाद भंडारी व थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने सोमवार को डीवीसी चौक व डेली मार्केट का भ्रमण कर अतिक्रमण की स्थिति का जाएजा लिया। इस दौरान डेली मार्केट सहित गोला डीवीसी चौक, मुरी रोड व रजरप्पा मोड़ तक किए गए अतिक्रमण स्थलों को चिन्हित किया गया। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश देते हुए कहा गया कि तीन से चार दिन के अंदर अतिक्रमण हटा लें। आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए बलपूर्वक अतिक्...