रामगढ़, अगस्त 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डीवीसी चौक को स्मृति शेष शिबू सोरेन के नाम करने और चौक पर गुरुजी का आदमकद मूर्ति लगाने की मांग क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उठाई है। मांगों पर बल देते हुए झारखंड आंदोलनकारी जनार्दन पाठक, मनोज मिश्र, सुशील बुधिया, सनत सिन्हा, कुंवर बक्सी, संजय बक्सी, निहार रंजन, शिवप्रकाश, प्रदीप अग्रवाल, अन्नु प्रसाद, प्रदीप अग्रवाल, संतोष पोद्दार, हेमलाल महतो ने कहा है कि दिवंगत शिबू सोरेन का झारखंड आंदोलन के दौरान गोला का डीवीसी चौक प्रमुख अड्डा रहा है। चौक के पास गोला-मुरी रोड में पुलिया निर्माण में बिशू महतो के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाकर उन्होंने राजनीति शुरुआत की। आंदोलनकारी शिबू सोरेन कई बार वेष बदलकर यहां पहुंचे। इसी चौक पर पीपल पेड़ के निचे ग्रामीणों के साथ उनका देर रात तक बैठक होता थ...