लखीमपुरखीरी, जून 30 -- रोडवेज ने अब ग्रामीणों को सौगात दी है। अब रोडवेज की बसे गांव से होकर शहर को जाएंगी। इसके लिए गोला डिपो को पांच बसे मिली हैं। पालिकाध्यक्ष ने पूजन कर हरी झंडी दिखा कर बसों को रवाना किया। सावन से पहले गोला डिपो को पांच बसों की सौगात मिली है। एक बस सुबह 7 बजे गोला से चल कर ममरी होकर कैसरबाग लखनऊ जाएगी। एक बस सुबह 6 बजे गोला से चल कर बीसलपुर होते हुए टनकपुर जाएगी। एक बस बंडा से पुवायां होकर कैसरबाग लखनऊ जाएगी और एक बस मोहम्मदी होकर बरबर पहुंचेगी फिर औरंगाबाद से होकर जिला मुख्यालय जाएगी। रविवार को पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने पूजन कर हरी झंडी दिखा कर बसों को रवाना किया। इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र कमल, विमलेश वर्मा,कमलेश वर्मा, प्रेम शंकर कोष्टा, अनूप सिंह, विनीत सिंह, अनूप बाजपेई, शैलेश कुमार,मोबी...