लखीमपुरखीरी, जुलाई 20 -- सीतापुर से गोला जा रहे कांवडियों के दल में शामिल एक किशोर की ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा रविवार की सुबह कस्ता भीखमपुर रोड पर हुआ है। जिला सीतापुर से ट्रैक्टर ट्राली के साथ कांवड़ियों का एक 25 सदस्यीय दल गोला जा रहा था। गनेशपुर गांव के पास अचानक ट्राली पर बैठा कांवड़िया अनियंत्रित होकर ट्राली से नीचे गिरकर जख्मी हो गया। उसे मितौली के अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 16 वर्षीय अंकुश पुत्र सर्वेश निवासी कुसुमी जिला सीतापुर के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...