लखीमपुरखीरी, नवम्बर 9 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। बजाज चीनी मिल हवन पूजन के साथ सोमवार से नया पेराई सत्र शुरू होगा। इसके लिए किसानों को पहले से ही गन्ना सप्लाई पर्चियां जारी की जा चुकी हैं। पुराना भुगतान अभी मिला नहीं और पेराई सत्र की शुरुआत से पहले ही किसानों को अगली फसल की तैयारी के लिए खेत खाली करने की जल्दी दिख रही है। कई किसान तो 2 दिन पूर्व ही अपने गन्ने से भरी ट्रालियां लेकर मिल परिसर पहुंच गए थे। गन्ना आपूर्ति के लिए किसानों ने कहा कि यदि समय से पर्चियां मिलें और भुगतान नियमित हो तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती। वहीं मिल प्रशासन का कहना है कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं और पेराई सत्र को सुचारु रूप से चलाने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...