रामगढ़, जुलाई 23 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बक्शी टोला स्थित बाबू दुर्गा मंदिर परिसर की चित्रगुप्त मंदिर में मंगलवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर केयर नेत्रम गुड विजन इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया। संस्था के कॉर्डिनेटर बीएन शर्मा ने बताया कि समाज के वैसे लोग जो आर्थिक तंगी के कारण अपने नेत्र की जांच व मोतियाबिंद का सर्जरी कराने में समर्थ नहीं हैं। उन गांव टोलों में संस्था शिविर का आयोजन कर विजन टेस्ट कर रही है। संस्था जरुरतमंदों से बहुत ही कम शुल्क में पावर चश्मा उपलब्ध करती है। इसी उद्देश्य से बक्शी टोला में शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में 60 लोगों का निशुल्क नेत्र जांच किया गया। शिविर को सफल बनाने में बाबू दुर्गा मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय बक्सी ने अहम भूमिका निभाई। मौके पर संस्था के ...