बक्सर, अगस्त 5 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से लोग खौफजदा है। लगातार एक सप्ताह से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। इधर, गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के कारण जिला मुख्यालय के गंगा घाट के किनारे पानी फैलने लगा है। आलम यह है कि गंगा व इसकी सहायक नदियां में जलस्तर बढ़ने से नहर व नाला के जरिए रिहायशी इलाकों में पानी घुसने लगा है। नहर किनारे धोबी घाट की सड़क पर पानी जमा हो गया है। इसके अलावा सुमेश्वर स्थान इलाके में गंगा का पानी केंद्रीय कारा की चाहरदीवारी तक पहुंच गई है। बता दें कि यहां आम दिनों गंगा तट काफी दूर होता है। आम दिनों में यहां स्थित सिपाही घाट के एक बड़े-भूभाग में लोग सुबह-शाम टहलने, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले दौड़ सहित अन्य जरूरी शारीरिक मापदंडों का अभ्यास करने और कई लोग घूमने-फिरने के...