बक्सर, अक्टूबर 11 -- छठ घाट ------- गंदगी स्टील की रेलिंग में जलकुंभी, घास-फूंस की झाड़ियां व कचरों का ढेर फंसा बाढ़ से घाट की सीढ़ियों पर जमे मिट्टी के सिल्ट को हटाने में जुट गए मजदूर फोटो संख्या 46 कैप्शन- शनिवार को गोलाघाट की सीढ़ी पर फैला कचरा। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के सबसे प्रमुख व पुराने गंगा घाटों में शामिल गोला घाट पर अभी भी पानी बढ़ा हुआ है। यहां के कई सीढ़िनुमा चबूतरे व रेलिंग अभी भी गंगा में डूबे हुए है। वहीं घाट परिसर में हर तरफ गंदगी फैली हुई है। स्टील की रेलिंग में अभी भी जलकुंभी, घास-फूंस की झाड़ियां व कचरों का ढेर फंसा है। वहीं पक्के घाट के दोनों तरफ नदी के पास की मिट्टी दलदल है। वहीं दलदल मिट्टी के बीच गंदगी पर पसरी हुई है। नतीजन नदी में उतरना किसी खतरे से खाली नही है। वहीं व्रतियों को भी स्नान व अर्घ्य देने म...