रामगढ़, जून 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला मूरी मुख्य मार्ग पर डीवीसी चौक के पास क्षतिग्रस्त गोमती नदी पुल की भयावह स्थिति को देखते हुए शनिवार को जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने गहरी चिंता जताते हुए उपायुक्त रामगढ़ को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि गोमती नदी पुल की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है। उन्होंने इस पुल पर तत्काल भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि सैकड़ों वर्ष पुराने इस पूल के ध्वस्त होने पर जान माल का भारी नुकसान होने की संभावना है। यह मार्ग गोला से बरलंगा होते हुए मूरी झालदा से लेकर जमशेदपुर को जोड़ने का एकमात्र मार्ग है। इस पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षेत्र के आर्थिक गतिविधियां भी कमजोर होगी। गोला डेली मार्केट पर सब्जियों के आयात निर्यात पर गहरा असर पड़ेगा। बाजार से प्रतिदिन सैकड़ों व्...