रामगढ़, जुलाई 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना से एक किलो मीटर दूर नकटीगढ़ा बरवाटोला के पास गोमती नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। रविवार सुबह नदी किनारे शव को देख स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर देखते ही देखते आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक की उम्र 25-30 वर्ष के लगभग बताया जा रहा है। वह जींस व टी सर्ट पहने हुए है। शव पूरी तरह से गल सड़ गया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना 5-6 दिन पुराना है। चर्चा है कि लगातार बारिश से गोमती नदी में आई बाढ़ में युवक बह गया। जिससे उसकी मौत होने की आशंका जताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई। पुलिस के प्रयास के बाद भी फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी अभिषेक प्...