गोरखपुर, मई 31 -- भर्रोह (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के अवरुस गांव में शुक्रवार की रात दो घरों में चोरी हो गई। जिसमें चोर लाखों का जेवरात और नकदी उठा ले गए। मौके पर पुलिस व फोरेंसिक विभाग टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक तहरीर नहीं पड़ी थी। गांव के पीड़ित डॉ. शिवानंद का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ एक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे। घर की देखभाल करने के लिए अपने परिवार के एक सदस्य विपुल को छोड़े गए थे। रात होने पर विपुल घर के बरामदे में सो गया। इसी का फायदा उठाकर चोर रात में खिड़की का ग्रिल खोलकर घर में घुस गए और घर में रखें संदूक व अलमारी को तोड़कर लगभग पांच लाख रुपए का जेवरात व बीस हजार नगद उठा ले गए। वापस जाते समय चोरों ने गांव के ही सुरेंद्र के घर में भी चोरी किया। उनकी पत्नी मीर...