लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- पौराणिक शिव नगरी गोला में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को लेकर नागरिकों ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि नगर की सड़कों, गलियों, बाजारों, मंदिर परिसरों और सार्वजनिक स्थलों पर आवारा कुत्तों के झुंड बने रहते हैं, जिससे आम नागरिक, विशेषकर महिलाएं, बच्चे और वृद्धजन भयभीत रहते हैं। कुत्तों के हमले और झपटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो नागरिक सुरक्षा के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुकी हैं। नगरवासियों का कहना है कि सफाईकर्मी द्वारा सड़कों की सफाई के बाद भी ये कुत्ते खुले में मल त्याग कर गंदगी फैलाते हैं, जिससे नगर की स्वच्छता व्यवस्था अस्त-व्यस्...