लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- नोडल अधिकारी एवं गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस ने शनिवार को दो दिवसीय दौरे के पहले दिन अटल सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने छोटी काशी कॉरीडोर के काम की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा की। स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित निगरानी पर विशेष जोर देते हुए अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की योजनाबद्ध छापेमारी के निर्देश दिए। गोला कॉरिडोर परियोजना की सुस्त रफ्तार पर नोडल अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। जिले में संचालित सभी योजनाओं की प्रगति ...