रामगढ़, नवम्बर 30 -- गोला,निज प्रतिनिधि। गोला के सोसोकलां कर्बला चौक में रविवार को नुरी मस्जिद की छत की ढलाई के अवसर पर अजमते बैतुल्लाह कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें हजरत अल्लामा हबीब आलम रिजवी, मुफ्ती अलहाज मो फहीमुद्दीन मिस्बाही, मौलाना मो अब्दुर्रउफ, हाफिज यूसुफ रजा फसीही, मो शम्स तबरेज निजामी, मो हाशीम रजा व शायरे इस्लाम अलहाज दिलकश रांचवी, इम्तियाज अंबर, अकबर नियाजी, दिलदार हुसैन नुरी, आरिफ रजा फैजी, आमीर सेहैल अन्य कई उलेमाओं ने शिरकत कर दिन भर समां बांधे रखा। जलसा की सदारत मौलाना महमूद आलम नुरी और नकाबत मो अलीम नुरी ने किया। एदारा शरीया के सदर अल्लामा व मौलाना हबीब आलम रिजवी ने मौजूद लोगों को जोश दिलाते हुए कहा कि जिसने इस दूनिया में अल्लाह का घर बनाया, उसके लिए अल्लाह जन्नत में घर बनाएगा। उन्होंने कहा कि मस्जिद की खुराक नमाज...