रामगढ़, अक्टूबर 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के सुतरी गांव में तीन महीने से जले ट्रांसफार्मर को हटाकर के बुधवार को 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव संतोष चौधरी ने किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले तीन महीने से ट्रांसफार्मर जल जाने से दर्जनों उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया था। बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों से लेकर कनीय अभियंता को कई बार लिखित आवेदन देकर जले ट्रांसफार्मर को बदलने का अनुरोध किया गया। विभागीय पहल नही होने पर ग्रामीणों ने जेएलकेएम नेता को समस्या से अवगत कराते हुए गुहार लगाई। इसके बाद जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव के सकारात्मक प्रयास से गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया जा सका। ग्रामीणों के आग्रह पर आज जेएलकेएम के दर्जन भर कार्यकर्ता गांव पहुंचे...