रामगढ़, जुलाई 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में सावन महीने के पहले सोमवार को हर हर महादेव के जयकारे की गूंज सुनाई दी। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शिव मंदिरों पहुंचने लगे थे। शहर सहित गांव देहात के शिव मंदिरों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा है। जबकि रायपुरा स्थित शिवालय में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। इधर सावन महीने को लेकर तमाम शिवलयों की शिवलिंग को पुष्प, बेल पत्र, धतूरे से सजाकर पूजा अर्चना की जा रही है। इस दौरान श्रद्धालुओं शिवलिंग का दूध व जल से अभिषेक किया गया। इस दौरान भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल दिन भर भक्तिमय बना रहा। पुरोहितों ने बताया कि कि इसी माह में देवी गौरी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव प्रकट हुए और देवी गौरी को पत्नी के रूप ...