रामगढ़, मार्च 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के चाडी पंचायत के हेरमदगा निवासी बिक्की मल्हार पिता मुरारी मल्लाह की मौत रविवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गई। मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम कराकर सोमवार को पैतृक आवास हेरमदगा जैसे ही लाया गया, परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। मृतक का शव देखते ही उसकी माता, पिता व भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक की मां शव को देख कर बार-बार बेहोश हो जा रही थी। देर शाम को स्थानीय श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। - कैसे हुआ हादसा मृतक युवक धनबाद क्षेत्र में किसी कंपनी में डिलेवरी बॉय के रुप में काम करता था। मृतक मूल रूप से धनबाद क्षेत्र का ही रहने वाला था। रिटायरमेंट के बाद उसके पिता ने हेरमदगा में जमीन खरीद कर हाल के दिनों में घर बनाया है। वह धनबाद में अपना काम को निपटा कर देर रात ...