लखीमपुरखीरी, मई 10 -- गोला गोकर्णनाथ। गोला से लखनऊ गया शहर के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक का शव गोमती नगर के विभूति खंड थाना क्षेत्र में पड़ा पाया गया है। शहर की लखीमपुर रोड निवासी 47 वर्षीय आलोक कुमार शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला मूल निवासी गांव कपरहा गोला से लखनऊ गया था, जिसका शव गोमती नगर के विभूति खंड में मिला है। उसकी जेब में इंचार्ज मेडिकल कॉलेज के पर्चे और डालीगंज से लखीमपुर का रेलवे टिकट भी मिला है। जिससे उसकी पहचान हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के आधार पर परिजनों को सूचना मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...