लखीमपुरखीरी, मई 23 -- लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित 5 वीं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में गोला के मोहल्ला अर्जुन नगर कालोनी निवासी प्रवीण कुमार के पुत्र पार्थ ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपने क्षेत्र तथा जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में सभी जिलों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। पार्थ ने इससे पूर्व सात बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। पार्थ का यह आठवां पदक है। पार्थ उमा देवी चिल्ड्रेन एकेडमी में कक्षा -3 के छात्र हैं पार्थ ने अंडर 29 किलो ग्राम वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। इस नन्हें खिलाड़ी की उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व की बात है बल्कि पूरे जिले के लिए भी प्रेरणादायक है। उनकी इस सफलता पर गोला एलीट ताइक्वांडो एकेडमी के कोच शहबाज़ अली व शिक्षकों ने खुश...