रामगढ़, नवम्बर 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के उपरबरगा, सरगडीह व नावाडीह पंचायत सचिवालयों में शनिवार को आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रमों का उदघाटन विधायक ममता देवी व जिप सदस्य रेखा सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विभिन्न विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉलों का विधायक व अन्य अतिथियों ने निरीक्षण करते हुए लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। वहीं ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए उसका लाभ उठाया। इस दौरान अबुआ आवास, मइया सम्मान योजना, पेंशन, राशन कार्ड आदि शिविरों में लोगों की भीड़ देखी गई। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्रभ् हेमंत सोरेन हर वर्ग के लोगों की जरुरतों को ध्यान में रखकर योजना बना रही है। ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति त...