रामगढ़, अप्रैल 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के चोकाद, कुम्हरदगा व सरलाकलां गांव में रविवार की रात भगवान शिव भक्ति का महापर्व मंडा पूजा धूमधाम से मनाया गया। इसे लेकर श्रद्धालुओं ने पांच दिनों तक उपवास रख कर भगवान शिव व माता पार्वती की विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। शिव भक्तों ने पंचमी के दिन से ही भगवान शिव-पार्वती के प्रति आस्था जताते हुए उपवास रख कर लोटन सेवा शुरू कर दी थी। इस दौरान पुरुष भक्तों ने सुगंधित कनेल का फूल लाकर देवताओं को अर्पित करते रहे। वहीं महिलाएं अपने माथे पर क्लश लेकर शिव मंदिर की परिक्रमा करती रही। भगवान शिव पर चढ़ाए गए विभूति को लोगों के बीच प्रसाद के रुप में वितरण किया गया। रात में जागरण के तहत उक्त गांवों में आयोजित मेला सह छऊ नृत्य का आस पास गांवों के हजारों महिला-पुरुषों ने लुत्...