रामगढ़, अक्टूबर 30 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र में उत्पत मचाने वाले हाथियों को आबादी से दूर रखने के लिए वन विभाग की ओर से चौपादारू जंगल में हनी बी साउंड एमप्लीफायर मशीन लगाया गया है। पूरे झारखंड पहली बार गोला के चोपादारु के समीपवर्ती विशाल घने जंगल के चारों ओर आठ मशीन लगाया गया है। इस संबंध में रेंजर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मधुमक्खी ध्वनि प्रवर्धक एक ऐसा यंत्र है, जिसकी आवाज़ से हाथी दूर भागते थे। अगर यह यंत्र सफल रहा तो पूरे वन क्षेत्र में इस उपकरण को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मशीन का उद्देश्य मधुमक्खी की भिनभिनाहट से हाथियों के उत्पात को रोकना है। इस यंत्र में मोबाइल सिम लगा रहता है, जिसमें कॉल करने पर भिनभिनाहट की आवाज निकलती है। जैसे ही हाथी आबादी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ेंगे, इस मशीन से मधुमक्खियों के भिनभिनाने की...