रामगढ़, फरवरी 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के कुसुमडीह स्थित यश एलॉयज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में अवैध कब्जे का खेल चल रहा है। जिससे यहां खुनी संघर्ष की आशंका बन गई है। गुरुवार की रात दर्जनों असामाजिक तत्वों फैक्ट्री में प्रवेश कर और कब्जा जमाने का प्रयास किया। शुक्रवार को दिन भर फैक्ट्री के आस पास संदिग्ध लोगों को इधर उधर घुमते देखा गया। जिससे यहां शांति का माहौल बिगड़ने का खतरा बरकरार है। इस मामले को लेकर मां अंबे कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राज कुमार चौधरी ने गोला थाना में शुक्रवार को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जाता है कि पंजाब नेशनल बैंक ने बकाया ऋण वसूली के लिए यश एलॉय फैक्ट्री का आक्शन कर दिया है। हालांकि बैंक की ओर से अभी तक आक्शन पर लेने वाले व्यक्ति के नाम फैक्ट्री को हस्तांतर...