रामगढ़, अगस्त 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र के पीएम श्री उच्च विद्यालय बरियातू, किसान हाई स्कूल डभातु, आदर्श हाई स्कूल सोसोकलां समेत अन्य कई विद्यालयों में सोमवार को शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के निधन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि दी गई। सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षकों व बच्चों ने दो मिनट का मौन रख कर उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को दिवंगत रामदास सोरेन के जीवन, उनके संघर्षशील व्यक्तित्व और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण के बारे विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उनके उल्लेखनीय कार्यों, विशेष रूप से आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार और गुणवत्ता सुधार के लिए उनके प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। ...