लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। गन्ना सीजन के चरम पर जब किसानों की सबसे अधिक आवाजाही रहती है, ठीक उसी समय क्षेत्र के प्रमुख गोला-कुकरा मार्ग को एक जर्जर पुलिया के नाम पर पूरे 6 माह के लिए बंद करने के फैसले ने किसानों, मजदूरों और परिवहनकर्ताओं में भारी उबाल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने इसे सीधे-सीधे विभाग की तानाशाही, लापरवाही और किसान विरोधी मानसिकता करार दिया है। ग्राम कुकरा, ग्रंट संख्या 3, पहाड़ नगर सहित सैकड़ों गांवों का गन्ना इसी मार्ग से प्रतिदिन चीनी मिलों तक पहुंचता है। ऐसे में इस रास्ते को बंद किया जाना किसानों की आमदनी, समय और श्रम सब पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। किसान नाराज हैं कि विभाग ने न तो समय से मरम्मत कराई, न ही कोई अग्रिम सूचना, और न ही वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया नई क्षतिग...