लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- गोला-कुकरा मार्ग की बंदी को लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी मुद्दे पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने लखीमपुर पहुंचकर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन ने बताया कि यदि इस मार्ग की पुलिया बंद कर दी जाती है, तो किसानों को गोला चीनी मिल तक पहुंचने के लिए 25 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ेगा, जिससे डीज़ल का भारी खर्च बढ़ेगा और गन्ना सप्लाई प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि गोला-कुकरा मार्ग से लगभग 40 गांवों के किसान प्रतिदिन अपना गन्ना लेकर गोला फैक्ट्री पहुंचते हैं। पुलिया बंद होने से किसानों में जबरदस्त रोष है। किसान नेताओं ने मांग की कि पुलिया निर्माण कार्य को कम से कम तीन माह आगे बढ़ाया जाए, ताकि इस अवधि में क्षेत्र का अधिकतर गन्ना गोला ...