लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- गोलकुंभी ब्लॉक ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी की कार्य प्रणाली को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन भेज कर कार्रवाई की मांग की है। सीडीओ को भेजे ज्ञापन में ग्राम प्रधानों का कहना है कि कुंभी गोला विकासखंड में जब से शरद कुमार सिंह ने बीडीओ का चार्ज लिया है, तब से प्रधानों का उत्पीड़न हो रहा है। उनका कहना है कि मनरेगा योजना के कराए गए समस्त एफटीओ खंड विकास अधिकारी द्वारा मनवाने तरीके से डिलीट कर दिए गए हैं। जिससे कराए गए कार्यों का भुगतान होने में बाधा आ रही है और विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...