रामगढ़, फरवरी 20 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डभातु स्थित किसान हाई स्कूल परिसर में बुधवार को जैक रांची के निर्देश पर विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें रामगढ़ विधायक ममता देवी को सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विधायक के नेतृत्व में विद्यालय की शैक्षणिक और संरचनात्मक विकास की उम्मीद जताते हुए कई समस्याएं बताई। शिक्षकों ने निर्माणाधीन भवन का निर्माण पूरा करने, स्कूल के घेराबंदी को ऊंचा कर बच्चों की सुरक्षा की व्यवस्था करने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, विद्यालय के सामने खाली पड़ी जमीन में पेवर्स ब्लॉक बिछाकर बच्चों को खेलने लायक जमीन मुहैया कराने सहित अन्य मूलभूत सुविधा मुहैया कराने मांग की गई। जिस पर विधायक ने प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का आश्वासन दिया। विधायक...