लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- गोला और मोहम्मदी में रविवार को सरकारी मंडप के नीचे 608 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा। इस समारोह में दस ब्लाकों के जोड़ों ने अपनी रस्में निभाईं। पंचायती राज समिति के सभापति लोकेंद्र प्रताप सिंह और गोला विधायक अमन गिरी ने नए जोड़ों कों आशीर्वाद दिया। गोला शहर के राजेंद्र गिरि स्टेडियम में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुंभी, बेहजम, ईसानगर और बिजुआ ब्लाक के 341 जोड़े एक हो गए। कुंभी ब्लॉक में 143 और बिजुआ के 159 सहित कुल 341 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज से हुआ। चार पुरोहित स्टेज से मंत्रोच्चारण और प्रत्येक वेदी पर एक पुरोहित मौजूद रहकर विवाह की रस्मे संपन्न कराई। सामूहिक विवाह के लिए कुल 90 वेदियां बनाई गई थी, जिन पर पुरोहितों ने विवाह एक दूजे को जय माल पहनवाकर संपन्न कराया। मुख्य अतिथि विधायक अम...