रामगढ़, सितम्बर 28 -- गोला, निज प्रतिनिधि। झारखंड सरकार की उद्योग विभाग से संचालित झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम आईटीआई गोला में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन कर प्रशिक्षित वेल्डिंग के छात्रों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण हुआ। इसमें मुख्य अतिथि सीओ सीता राम महतो शामिल हुए। प्रशिक्षण का आयोजन भारत सरकार की राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हब की ओर से किया गया था। निशुल्क 64 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में 30 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। सीओ ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आईटीआई में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षित छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर भी मुहैया कराया गया। प्लेसमेंट पाकर सभी चयनित छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी गई। ट्रेनिंग पदाधिकारी अतुल सौरव में सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हु...