लखीमपुरखीरी, जुलाई 29 -- छोटी काशी गोला में शिव मंदिर से करीब डेढ़ किमी पहले कांवड़ियों की भीड़ की वजह से अफरातफरी होते ही पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने भीड़ में फंसे लोगों को निकाला और कांवड़ियों की भीड़ को रास्ता दिलाया। हालांकि स्थिति को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन के मुताबिक अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ आ गई थी, जिसको नियंत्रित किया गया। भगदड़ जैसे हालात नहीं थे। सावन के तीसरे सोमवार पर छोटी काशी गोला में बड़ी संख्या में कांवड़िये पहुंचे। ये जत्थे रविवार रात को करीब 1 बजे गोला के सदर चौराहे पर पहुंच गए थे, लेकिन उस दौरान मंदिर के कपाट बंद थे। इस वजह से पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सभी कावड़ियों को चौराहे पर ही रोक रखा था। मंदिर के कपाट खुलते ही कांवड़िये एक साथ भाग पड़े। पुलिस ने अपील की, लेकिन वे रुके नही...