सुल्तानपुर, मई 10 -- सुलतानपुर, संवाददाता। गोलाघाट से टेंढुई फोरलेन परियोजना की शुरूआत से पहले ही हरे पेड़ रोड़ा बन गए हैं। क्षतिपूर्ति की धनराशि कई महीने पहले जमा किए जाने के बाद भी अब तक वन निगम 695 हरे पेड़ों को कटवाकर हटा नहीं पाया है। जिसके कारण फोरलेन परियोजना पर न तो काम ही शुरू हो पाया है। जिसके कारण मार्ग के निर्माण का काम भी शुरू नहीं हो पा रहा है। जबकि लोनिवि प्रांतीय खण्ड की ओर से वन विभाग को क्षतिपूर्ति का 38 लाख रुपए भी दी जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड ने शहर के नागरिकों की जाम की समस्या से निजात दिलाने की योजना बनाई थी। योजना के तहत लोनिवि की ओर से गोलाघाट से टेंढुई तक 2.800 किलोमीटर की दूरी पर 42 मीटर चौड़े फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 80 करोड़ रुपए की धनराशि का आगणन बनाकर भेजा था। ज...