लखनऊ, फरवरी 19 -- गोलागंज में बुधवार को बिजली चोरी पकड़ने पर जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि गुस्साए लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मौके पर पहुंचे जेई, एसडीओ ने बीच-बचाव किया। पीड़ित ने पुलिस थाने में तहरीर दी है। लेसा ने रेजीडेंसी उपकेंद्र के अंतर्गत गोलागंज में चेकिंग अभियान चलाया। दोपहर करीब 1:45 बजे टीम स्थानीय निवासी सईदा खां के परिसर पर पहुंची। इस दौरान परिसर में मीटर जला पाया गया। साथ ही कटिया लगाकर अवैध कनेक्शन चल रहा था। अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने कनेक्शन काट दिया। वहीं क्षेत्र में ही आरडीएसएस योजना के तहत बिजली के तार बदलने का काम किया जा रहा था। नाराज उपभोक्ता आरडीएसएस कर्मचारियों के पास पहुंचा और कनेक्शन जोड़ने का दबाव डाला, लेकिन कर्मचारियों ने कनेक्शन जोड़ने से मना कर दिया। इससे उपभोक्ता नाराज हो गया और मारप...