मेरठ, नवम्बर 18 -- लिसाड़ी गेट इलाके में गोलाकुआं पर अतिक्रमण और नाला सफाई अभियान के दौरान व्यापारी ने साथियों के साथ मिलकर नगर निगम के जेसीबी चालक को जमकर पीटा। इस दौरान किसी ने वीडियो बना ली, जिसे वायरल कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोलाकुआं से हापुड़ अड्डे तक नगर निगम सोमवार सुबह अतिक्रमण हटाने का कार्य करा रहा था। इसी दौरान जेसीबी से नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा था और सफाई चल रही थी। गोलाकुआं पर एक व्यापारी ने साथियों के साथ कार्रवाई का विरोध कर दिया और गाली गलौज की। काम न रोकने पर पोर्कलेन/जेसीबी चालक अनीस पुत्र अब्दुल हमीद निवासी आशियाना कॉलोनी को जमकर पीट दिया। बीच बचाव में आए साथी विकास को भी पीटा गया। कुछ लोगों ने मारपीट और हमले की वीडियो बना ली। घायल अनीस और विकास को लेकर लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे ...