मेरठ, अगस्त 30 -- संयुक्त व्यापार संघ (निर्वाचित) मेरठ ने गोलाकुआं चौराहे पर ई-रिक्शा पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। संघ उपाध्यक्ष तरुण कुमार गुप्ता ने कहा अगर पुलिस, प्रशासन ने इस समस्या का तुरंत समाधान नहीं किया तो व्यापारी आज अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर चाबियां रखकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराएंगे। शुक्रवार को व्यापारियों ने एसएसपी डा.विपिन ताडा से मिलकर शिकायत की कि पुलिस प्रशासन द्वारा बागपत अड्डा, भूमिया पुल और लिसाड़ी गेट से आने वाले ई-रिक्शा को गोलाकुआं चौराहे पर रोक दिया जाता है। इस वजह से ग्राहक बाजार तक नहीं पहुंच पाते और व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापार संघ उपाध्यक्ष तरुण कुमार गुप्ता ने कहा लगातार हो रहे नुकसान के कारण व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। एसएसपी से मुलाकात कर प्रतिनिधिमंड...