लखीमपुरखीरी, मई 21 -- लखीमपुर। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के छह स्टेशनों को पुनर विकसित करने के बाद प्रधानमंत्री वीडियो काफ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं के साथ लोगों की भी सहयोगिता रहेगी। जनसंपर्क अधिकारी लखनऊ मंडल महेश गुप्ता ने बताया कि मंडल के छह स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत पुर्न विकसित किया गया है। इनमें सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, स्वामीनारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, गोला गोकर्णनाथ, मैलानी जंक्शन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो काफ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...