अलीगढ़, फरवरी 19 -- फोटो, - मलखान सिंह जिला अस्पताल में आयोजित किया शिविर अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वाधान में बुधवार को द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर के जन्मदिवस के अवसर पर मलखान सिंह जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें संघ के 81 स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर सेवा कार्य में योगदान दिया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन-यज्ञ से हुई, जिसे प्रशांत शास्त्री ने संपन्न कराया। इसके बाद सीएमएस डॉ. जगवीर वर्मा, विभाग कार्यवाह योगेश, महानगर संघ चालक अजय सर्राफ, महानगर सह संघ चालक देवेंद्र व हनुमान ने गोलवलकर के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। संघ के सेवा विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में विभाग सेवा प्रमुख टीकम और महानगर सह सेवा प्रमुख मधुकर आर्य का विशेष सहयोग...