जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- गोलमुरी हिन्दू बस्ती में सोमवार देर रात आग लगने से थोक रेडीमेड कपड़े की दुकान पूरी तरह जल गई। आग की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही घंटों में पूरी दुकान और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना में लाखों के नुकसान की बात बताई जा रही है। जब स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं उठते देखा तो तुरंत दुकानदार और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे, लेकिन तबतक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। दुकान में रखे रेडिमेड कपड़े, फर्नीचर, रुपये और अन्य सामान राख हो गए। सूत्रों के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच कर रहे हैं। आग बुझाने के लिए दम...