जमशेदपुर, जून 18 -- विधायक सरयू राय की उपस्थिति में मंगलवार को गोलमुरी के लक्ष्मीनारायण मंदिर के शिखर निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। जीर्णोद्धार के दूसरे चरण की शुरुआत के मौके पर विधायक स्वयं 200 फीट ऊंचे शिखर पर बांस की सीढ़ी से चढ़े और पूजा-अर्चना की। इस दौरान बारिश भी हो रही थी, फिर भी कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न हुआ। उनके साथ मंदिर जीर्णोद्धार समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। विधायक ने बताया कि जीर्णोद्धार का पहला चरण पूरा हो चुका है। मंगलवार सुबह 8 बजे दूसरे चरण की शुरुआत की गई। इसमें मुख्य मंदिर के शिखर का निर्माण होगा, जिसे पूरा होने में छह महीने लगेंगे। भूमिगत स्थल का भी निर्माण किया जाएगा। सरयू राय ने बताया कि बांस की सीढ़ी से शिखर पर चढ़ते समय उन्हें एक विशेष आत्मिक आनंद की अनुभूति हुई। शिखर से पूरा केबुल टाउन दिखाई देता है और म...