जमशेदपुर, जून 18 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर टाटा स्टील और सत्यानंद योग केंद्र के सहयोग से 21 जून शनिवार को सुबह छह बजे टीनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोलमुरी में योग समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम में टीनप्लेट डिवीजन के अंतर्गत आनेवाले सभी विद्यालयों के अतिरिक्त टाटा मोटर्स, खासमहल और बारीडीह क्षेत्र के भी कई विद्यालयों के करीब दो हजार विद्यार्थी एक साथ योगाभ्यास करेंगे। बीते एक माह से सत्यानंद योग केंद्र के योग शिक्षक विद्यार्थियों को योगाभ्यास करा रहे हैं। समारोह का मुख्य आकर्षण दो हजार विद्यार्थियों द्वारा एक साथ किया जाने वाला योग अभ्यास रहेगा, जिसका मार्गदर्शन विश्व योग गुरु परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती के वरिष्ठ शिष्य स्वामी गोरखनाथ सरस्वती द्वारा किया जाएगा। समारोह में स्वामी जी बच्चों को अपना आशीर्वचन भी प्रदान करेंगे। इस अव...