जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- जमशेदपुर । गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इवनिंग क्लब गोलचक्कर के पास बीते 8 अगस्त को हुई सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने अब केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में वाहन चालक को आरोपी बनाया गया है।जानकारी के अनुसार, सड़क दुर्घटना में घायल हुए अंकित कुमार ने इलाज के बाद पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। अंकित कुमार ने बताया कि वह हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिस कारण तत्काल मामला दर्ज नहीं हो सका। फिलहाल स्वास्थ्य में सुधार के बाद उसने पुलिस को लिखित बयान दिया, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसे में शामिल वाहन की पहचान कर ली गई है और उसके चालक को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही वाहन चालक की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई को लेकर टीम सक्रिय है।थाना प्...