जमशेदपुर, जुलाई 19 -- गोलमुरी के टुइलाडुंगरी में मटका कारोबार से जुड़े लोचन पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी। हालांकि लोचन बाल-बाल बच गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। रंगदारी को लेकर फायरिंग की बात कही जा रही है। जांच में पता चला कि मटका के काउंटर को लेकर विवाद हुआ और मारपीट होने लगी। लोचन पर गोली चलाने का आरोप रवि खेड़ा के छोटे भाई राहुल सिंह गिल पर लगा है। बताया जा रहा है कि राहुल ने लोचन से मटका का काउंटर मांगा था, लेकिन लोचन ने देने से इनकार कर दिया। गुरुवार रात लोचन जब टुइलाडुंगरी में अपने घर की ओर लौट रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक उसका पीछा करते हुए पहुंचे और दो राउंड फायरिंग की। गोली लोचन को नहीं लगी, लेकिन वह घटनास्थल से तुरंत भाग नि...