जमशेदपुर, नवम्बर 4 -- जमशेदपुर। गोलमुरी थाना क्षेत्र में बीते दिनों आनंद नगर नामदा बस्ती निवासी कुनाल सिंह के साथ हुई मारपीट और मोबाइल छिनतई मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब क्षेत्र के डीएसपी स्वयं जांच की कमान संभालेंगे। डीएसपी संबंधित आरोपियों के बारे में पीड़ित पक्ष से बयान लेंगे। घटना 13 अक्टूबर की दोपहर करीब तीन बजे की है। पीड़ित कुनाल सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि जब वह गोलमुरी से अपने घर लौट रहे थे, तभी केबल कंपनी के गेट के पास अमित सिंह, भोला सिंह और उनके दो अन्य साथियों ने रोककर मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने न सिर्फ उनके साथ बुरी तरह मारपीट की, बल्कि मोबाइल फोन भी छीन लिया और उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में कुनाल के सिर और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। था...