जमशेदपुर, जनवरी 29 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता गोलमुरी थाना अंतर्गत रामदेव बगान के पास शुक्रवार को आपसी विवाद में जानलेवा हमले में जख्मी अतुल सोना की मौत के बाद पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो का नाम शुभम और सैंकी है। वहीं, दो अन्य से पूछताछ की जा रही है। शुभम और सैंकी पर नामजद केस किया गया है। अतुल को टीएमएच की सीसीयू में भर्ती किया गया था, जहां उसने रविवार देर रात दम तोड़ दिया। हमले में उसके भाई अनुप सोना और दीपक प्रसाद को भी चोट लगी थी। अनुप के सिर पर दो टांके, जबकि दीपक प्रसाद के सिर पर पांच टांके लगे थे। विवाद लड़की को लेकर हुआ था। रामदेव बगान के आशीष के साथ शुभम का विवाद हुआ था, जिसमें दोनेां ही तरफ से पथराव हुआ था। पथराव में अतुल को गंभीर चोट लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...