जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- एमजीएम थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल के पास सोमवार दोपहर अतिक्रमण हटाने के दौरान दो दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों युवकों ने पुलिस से उलझकर लाठी चलाना शुरू कर दिया। इसी बीच गोलमुरी मंडल अध्यक्ष वैधनाथ उपाध्याय उर्फ पप्पू मौके से गुजर रहे थे और उनके सिर पर लाठी से वार किया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एक युवक को पकड़कर थाना ले जाया और वैधनाथ को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान दोनों दुकानदार नशे की हालत में हंगामा कर रहे थे। वैधनाथ अपने बेटे का इलाज कराकर लौट रहे थे, और युवकों द्वारा पुलिस पर हमला करने के दौरान उनकी चपेट में आ गए। घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में गुस्से का माहौल है। मामले को लेकर...