जमशेदपुर, जुलाई 5 -- बारीडीह पार्क से लौट रही एक युवती से छेड़खानी का बदला लेने के लिए घर पर गुरुवार रात की गई फायरिंग में गोलमुरी पुलिस ने दो युवकों को दो पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गुरुवार देर रात नामदा बस्ती गुरुद्वारा के पास हुई। मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला था, जिसमें एक आरोपी हाथ में पिस्तौल लिए दिखाई दे रहा है। इस प्रकरण की शुरुआत बुधवार शाम बारीडीह पार्क से लौट रही युवती से छेड़छाड़ से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने घर सर्कस मैदान लौट रही थी तो टिनप्लेट कंपनी के पास स्कूटी और दो बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे जबरन रोक लिया। युवकों ने पहले उसके जीजा विक्की सिंह के बारे में पूछताछ की और फिर गाली देते साथ मारपीट और छेड़खानी की। किसी तरह वह जान बचाकर भागी। उसने घर पहुंचकर अपनी बहन को घटना की जान...