जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- गोलमुरी के महेंद्र अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में रहने वाले कारोबारी ऋषभ सिंह के घर से बुधवार को करीब 10 लाख की संपत्ति चोरी हो गई। मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा पर ऋषभ सिंह परिवार के साथ वर्कशॉप में पूजा करने गए थे। इस दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया। परिवार के लौटने पर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया गया। अंदर जाने पर चारों अलमारी के ताले भी टूटे हुए मिले। जांच में पता चला कि घर से लगभग आठ लाख के जेवर और दो लाख नकद चोरी हुए हैं। घटना से अपार्टमेंट के निवासी और आसपास के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने की जांच शुरू सूचना मिलते ही गोलमुरी पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर सुराग जुटाने का प्रया...